खदान कर्मियों को बंधक बनाकर केबल की लूट

झरिया : रविवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने हरवे हथियार से लैस होकर लोदना एक नंबर खदान में धावा बोला और रात्रि पाली में कार्यरत करीब एक दर्जन कर्मियों को पिस्टल दिखा कर बंधक बनाकर 50 मीटर केबल कोकाटकर चोरी कर ली.

केबल की कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गयी है. केबल काटे जाने से लोदना क्षेत्र में पिट वाटर की आपूर्ति बाधित हो गई है. जिससे करीब 10 हजार लोग प्रभावित हो गए हैं. प्रबंधन ने जल्द पिट वाटर आपूर्ति का आश्वासन दिया है.

 आपूर्ति बंद होने से लोगों के घरों में पानी की किल्लत हो गई है. क्षेत्र में हाहाकार मचा है. लोदना में पहले से ही पीने के पानी की घोर किल्लत है. यहां पीने के पानी के लिए लोगों को दूर दराज तक नलों पर जाकर मशक्कत करनी होती है

Web Title : ROBBERY OF MINE BY MAKING MINE WORKERS MORTGAGE