शराब बन्दी को लेकर महिलाओ ने बीडीओ को घेरा

धनबाद : चन्दनक्यारी प्रखण्ड स्थित पूर्वी, पश्चिमी पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष नशामुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने तख्ती लेकर नशामुक्ति हेतु जुलुस की शक्ल में चन्दनक्यारी मुख्यालय के सभी सड़कों में भ्रमण कर लोगों को भी जागरूक होने की अपील किया. इस दौरान महिलाओं ने बीडीओ मिथिलेश चौधरी से मिलकर प्रखण्ड में शराबबंदी एवं नशामुक्ति के सम्बन्ध में मांगपत्र सौंपा.

Web Title : PROTESTED IN FRONT OF BLOCK OFFICE FOR LIQUEUR BAN