बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

निरसा : देवियाना बस्ती के हुचुकडंगाल टोला में बिजली नहीं रहने से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को मासस नेता बापिन मंडल के नेतृत्व में बैजना कोलियरी के 31 नंबर भूमिगत खदान परिसर में प्रदर्शन किया. उक्त अवसर पर प्रबंधक महेश प्रसाद द्वारा जल्द से जल्द गांव में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने आन्दोलन समाप्त किया.

उक्त अवसर पर बापिन मंडल ने कहा की,पूर्व में ई.सी.एल प्रबंधन द्वारा हुचुकडंगाल टोले में बिजली की आपूर्ति की जाती थी. परन्तु बीते कुछ सालों से वहां की बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है. सार्वजनिक व निजी उद्दोगों को अपने आसपास के गांव में बिजली, सड़क, शिक्षा,स्वास्थ की व्यवस्था देनी है. हुचुकडंगाल बैजना कोलियरी से मात्र एक किलोमीटर की दुरी पर अवस्थित है.

अगर प्रबंधन ने अपने बादे के मुताबिक जल्द बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की तो कोलियरी का उत्पादन ठप कर दिया जायेगा. ग्रामीणों का नेतृत्व शक्ति बाउरी, गणेश बाउरी, कुंडू बाउरी, समीर बाउरी सहित अन्य कर रहे थे.

Web Title : PROTESTS BY VILLAGERS FOR POWER