राजद ने मनाया रविदास जयंती

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के समीप राजद कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जयंती मनाई. रविदास की तस्वीर पर माल्र्यापण कर सभी ने उनके बताये मार्ग दर्शनो पर चलने के संकल्प को दोहराया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा कि संत रविदास एक ऐसे महापुरूष हुए जो सदैव गरीबो की हित की बातें करते थे समस्त मानव जाति के बीच ज्ञान का प्रकाश डाला ऐसे सच्चे सपूत को देश सत् सत् नमन करता है.

Web Title : RJD CELEBRATED RAVIDAS BIRTH ANNIVERSARY