एसएसपी ने बैंकर्स को दिए सुरक्षा के टिप्स

धनबाद : एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने सोमवार को जिले के सभी बैंकर्स को बैंक और एटीएम की सुरक्षा को लेकर टिप्स दिए. कोयलानगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी बैंक के प्रतिनिधि तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे. अधिकतर मामलों में देखा गया है कि बैंक से रुपया निकासी करने वाले ग्राहक के रुपए अपराधियों द्वारा लूट लिए जाते हैं.

साथ ही अपराधियों ने एटीएम को भी कई बार अपना निशाना बनाया है. एसएसपी ने इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखकर बैंकर्स और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के विभिन्न उपाय सुझाए. उन्होंने बैंकर्स से बैंक परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, बैंक के परिधि में 200 मीटर तक सुरक्षा घेरा बनाने, सीसीटीवी को चौबीसो घंटा ऑन रखने, बैंक से रुपए के ट्रांजेक्शन पर विशेष सतर्क रहने इत्यादि बिंदुओं पर टिप्स दिए.

Web Title : SEMINAR HELD ON BANK ATM SECURITY