रोजगार की मांग को लेकर ठप कराया साइडिंग निर्माण

झरिया : सुदामडीह रेलवे साइडिंग में चल रही साइडिंग निर्माण को बुधवार को आजसू पार्टी के बैनर तले ग्रामीणों व युवकों ने रोक दिया.

ग्रामीणों की मांग थी की साइडिंग निर्माण कर रहे ठेकेदार को सबसे पहले स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दे उसके बाद ही काम चालू करे.

इसके पूर्व आजसू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सदस्य विरेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में भौंरा रेलवे स्टेशन के समीप से जुलूस निकाला गया.

जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सुदामडीह रेलवे साइडिंग स्थित निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर ठेका कंपनी व सुदामडीह कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया.

चल रहे निर्माण कार्य को रोक कर कर्मचारियों वे ठेकेदार को वहां से जाने पर मजबूर कर दिया.

केंद्रीय सदस्य सह अखिल भारतीय श्रमीक संघ के प्रभारी विरेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि प्रबंधन को विगत एक माह पूर्व मांग पत्र दिया गया था.

पर आज तक उस पर न ही किसी तरह का वार्ता किया गया और न ही मांगों का समाधान.

उन्होंने कहा कि आज स्थानीय बेरोजगार दर दजर की ठोकरें खा रहे है. पर ठेकेदार बाहरी लोगों को काम पर रख कर ग्रामीणों को नजर अंदाज कर रहा है.

यह आंदोलन अनिश्चिकालीन है. जब तक मागों को पूरा नहीं किया जाता और विथापितों के साथ न्याय नहीं किया गया तो तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा.

संवेदक निर्माण कार्य में घटीया किस्म का सामाग्री इस्तेमाल कर रहा है. पार्टी इस निर्माण कार्य को सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है.

विरोध करने वालों में अनिल रवानी, श्रवण पंडित, मधुसूदन बाउरी, दारा चटर्जी, अमल सुपकार, सुभाष सुपकार, शांतिमय आचार्या, रामजय महतो, दिलीप रवानी, चंदन झा, हरिपद रवानी, लक्खी दास, विनय चौहान, पिंटू पासवान, अनिल रजक, नटवर भट्टाचार्य, दिनेश भट्टाचार्य, लालू रवानी, भरत पासवान, विवेक सिंह, नमिता मुंडा, जगलाल गोराई आदि थे.

Web Title : RAILWAY SIDING CONSTUCTION BLOCKED BY AJSU DEMANDING EMPLOYMENT