सिंदरी से निकली श्री श्याम बाबा का निशान पहुंची झरिया धाम

झरिया : श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर झरिया कोयलांचल अभी से ही रंग बिरंगे गुलाल के अलावा बाबा श्याम के रंग में रंगने लगे है.

बुधवार को सिंदरी गौशाला स्थित दुर्गा मंडप से श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा निशान गाजे बाजे के साथ निशान शोभा यात्रा निकाला गया.

इस शोभा यात्रा में 251 महिला, पुरुष, युवक युवतियां, किशोर किसोरियां वे बच्चे निशान उठाया.

यह शोभा यात्रा दिन के साढ़े 12 सिंदरी गौशाला से निकाली गई.

रास्ते भर इस शोभा यात्रा का जगह जगह समाजिक संगठनों ने स्वागत किया.

रास्ते में चाय, नास्ता, पानी, शर्बत, फल आदि की व्यवस्था की गई.

सेवा समिति के लोगों ने निशान उठाने वालों की सेवा करते रहे. उन्हें खाली स्थान पर विश्रीम कराने का काम किया गया.

जलपान की व्यवस्था डिगवाडीह मारवाड़ी समाज, जेलगोरा, भागा महिला समिति की ओर की गई.

श्याम भक्त निशान लेकर बाबा श्याम की गीतों को गाते हुए आगे बढ़ते चले गये.

आसमान में हल्के बादल होने के कारण मौसम ठंडा रहा. इसके कारण लोगों को धूप व गर्मी से निजात मिली.

निशान शोभा यात्रा में बच्चे भगवान शंकर, भूत का रुप धारण कर नाचते हुए चल रहे थे.

भजन कीर्तन मंडली में शामील लोग रास्ते भर श्याम बाबा की उपर बनी गीतों को गाते हुए चल रह थे.

दोपहर साढ़े 12 बजे गौशाला से चली यह निशान शोभा यात्रा बुधवार की शाम साढ़े चार बजे श्री श्याम मंदिर झरिया पहुंच कर समाप्त हो गई.

सभी श्याम भक्तों ने बारी बारी से निशान बाबा श्याम के चरणों में अर्पित कर आर्शिवाद लिया.

भक्तों को गायक हरिश काजरिया, कृष्णा कन्हैया ने अपने गीतों से बांधे रखा.

गायकों ने गाया कि सारे शहर के अबीर मांग कर बाबा को नहला दे....., आया फागन का त्योहार आया बाबा का त्योहार....., दुनियां तो जले तो जले श्याम तेरे संग रहना...... आदि गीत प्रस्तूत किया गया. 

सिंदरी गौशाला में गुरुवार की रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्वागत करने वालों में पुरुषोत्तम मित्तल, राजकुमार जिंदल, पिंटू अग्रवासल, विनोद अग्रवाल , प्रमोद अग्रवाल,प्रभाष अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, रमेश अग्रवालख् राहुल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण शर्मा आदि थे.

Web Title : SHYAM BABA NISHAN SHOBHA YATRA REACHED JHARIA FROM SINDRI