किसान चौक का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

बरवाअड्डा : झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से किसान व मजदूरों का पलायन हो रहा इसका एकमात्र कारण किसानों के खेतों में पानी, बिजली नहीं पहुंच पाना है.

राज्य के किसान मजदूरी करने दूसरे राज्य जाने को मजबूर हो रहे है. उक्त बातें पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहीं.

उक्त बातें उन्होंने किसान विकास समिति बरवाअड्डा की ओर से आयोजित किसान चौक के 22वां स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री काल में किसान पाठशाला की स्थापना की गयी थी. इसका एकमात्र उद्देश्य किसानों को खेती के उन्नत तकनिक से अवगत एवं खेती के लिए प्रषिक्षित कराना था.

विशिष्ट अतिथि सह भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाउंगा, साथ ही किसान एवं मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

किसान मजदूरों की लड़ाई के लिए जेल भी जाना पड़े तो पिछे नहीं हटुगां.

कार्यक्रम की शुरूआत ढुल्लू महतो ने समाजसेवी सह किसान चैक के संस्थापक स्वः रंजीत सिंह के द्वारा स्थापित किसान के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया.

सभा को पार्षद रंजीत सिंह, हंजलाबिन हक, टाइगर फोर्स के धर्मजीत सिंह, चंदन कुमार, मुखिया खेमनाराण सिंह, तैयब अंसारी, सरयू महतो, बाजार समिति व्यापारी संघ के अध्यक्ष बिनोद गुप्ता, सचिव विकास कंधवे, सुनील चैधरी ने भी संबोधित किया.

मौके पर मृतुन्जय पांडेय, मंहगीलाल महतो, दिलीप चैधरी, आजाद अंसारी, काग्रेस नेता सफीउद्दीन अंसारी, अरूण साव, गोपाल महतो, कारू रजवार, दीवाकर महतो समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

अध्यक्षता किसन विकास संघ के अध्यक्ष गुड्डू सिंह व संचालन प्रेम महतो एवं षिव प्रसाद पांडेय ने किया.

Web Title : 22ND ANNIVERSARY OF KISAN CHOWK BARWADDA