G8 Memo को लेकर रेल कर्मचारियों का हंगामा

धनबाद/गोमो : गोमो लोको शेड में रेल कर्मचारियों ने अपने सिनियर अफसरों से जब जब G8 Memo के लिए गए तब तब उन्होंने G8 Memo देने से इनकार किया. कर्मचारियों ने गुस्से में आकर नारेबाजी की. उच्च अधिकारीयों से बात के बाद मामला शांत हुआ.

Web Title : RAILWAY WORKERS FURORE OVER AUTHORITIES FOR G8 MEMO