Robbery : एटीएम मशीन से 31 लाख की लूट

गोविंदपुर/धनबाद : बिती रात अज्ञात अपराधियों ने अमरपुर स्थित बैंक आफ इडिया के एटीएम मशीन के पीछले हिस्से को गैस कटर से काट कर उसमे मौजुद 31 लाख 37 हजार 7 सौ रुपये की लुट की.

धनबाद मे पहली बार किसी एटीएम इतनी बडी लुट की घटना हुई.

रात के वक्त  एटीएम मे गार्ड भी नही था, जिसका फायदा उठा कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

वही कंपनी एफ एस एस के इंचार्ज राहुल कुमार ने बताया की कल ही रात आठ बजे एटीएम मे पैसे रखे थे.

दूकान के मकान मालीक तनवीर आलम ने जब सुबह एटीएम देखते ही गोविंदपुर पुलिस को इसकी सुचना दिया.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

थाना प्रभारी का कहना है कि यह घटना किसी चुनौती से कम नहीं है, हमलोग मामले को लेकर काफी गंभीर है, पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, दोषी जल्द ही हमारी गिरफ्त होंगें.

 

 

Web Title : ROBBERY OF 31 LAKH FROM BOI ATM AT GOVINDPUR