मुस्लीम धर्मगुरुओं से अपील आईएस से लड़ने में बने मददगार : राजनाथ सिंह

धनबाद : आईएस के फैलते मकड़जाल एवं भारतीय मुस्लिम युवाओ को अपने जद्दो -जहद में लेने की जबरन खेल से ऊष्मावित केन्द्रीय  मंत्री राजनाथ सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की एवं उन्हें भारत की एकजुटता के परीचायक बने मुस्लिम समुदाय से आईएस के खिलाफ लड़ने की वकालत की . बैठक करीब तीन घंटे तक चली.

उन्होंने कहा " भारत एक विशाल देश हैं जहाँ हर सम्प्रदाय के लोग रहते हैं. उसमे से मुस्लिम सम्प्रदाय की संख्या अन्य देशो से अधिक हैं. बस इसी का फायदा आईसस (इस्लामिक स्टेट ) उठाना चाहता हैं. परन्तु अगर आपलोग (धर्मगुरु ) साथ दे, तो वे लोग अपनी मकसद में कभी कामयाब नहीं हो सकते चुकि आतंकवाद किसी धर्मविशेष का नहीं हैं वह केवल खून की भाषा समझता हैं, धर्म की आड़ में वह लोगो को लुभा रहा हैं. केन्द्रिय गृह मंत्री ने बैठक सम्पन्न होने के बाद सबका आभार व्यक्त किया.

Web Title : RAJNATH SINGH APPEAL TO MAULANA TO FIGHT IS