7 फरवरी को युवा एकता मंच का सम्मेलन

भूली : भूली ई ब्लॉक में सुरज पासवान के अध्यक्षता में बैठक कर 7 फरवरी को पासवान युवा एकता मंच का सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर सुरज पासवान ने कहा कि झारखण्ड में 1932 के खतियान का हवाला देकर पासवानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

पासवान समाज को मजबूती प्रदान करने और संगठनात्मक तरीके से अपने हक के लिए आन्दोलन की रणनीति बनाने को लेकर 7 फरवरी को डिगवाडीह में आयोजित सम्मेलन में नीति तय होगी. जिसमें भूली से भी भारी संख्या में पासवान समाज के युवा भाग लेंगे. झारखण्ड की भाजपा सरकार पासवानों के हक और सुविधा देने को लेकर नीति साफ करें.

पासवान समाज झारखण्ड के अंदर दोनीकित को बर्दास्त नहीं करेगी. बैठक में मुद्रीका पासवान, एस एस पासवान, रामानंद पासवान, शंकर पासवान, नीरज पासवान, रंजीत पासवान, संदीप पासवान, विरू पासवान, जितेन्द्र पासवान, दिलीप पासवान, कमलेश पासवान आदि मौजुद थे.

 

Web Title : YUVA EKTA MANCH CONFERENCE ON 7TH FEBRUARY