ट्रक की चपेट में आया दो टेम्पो, उड़े प्रखच्चे

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के हीरालाल चौरसिया कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार चौरसिया के घर के सामने खड़ी दो टेम्पो को एक ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे दिनों टेम्पुओं के प्रखच्चे उड़ गए.

 कैसे हुई घटना

मंगलवार को तोपचांची की और से आ रही ट्रक संख्या डब्लू बी 23 बी 3922 का ड्राईवर नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था. इस क्रम में उसने प्रदीप चौरसिया के घर के सामने खड़ी उनकी दो टेम्पो में जोरदार ठोकर मार दी और दोनों गाडियो को घसीटते हुए करीब 75 फुट दूर तक ले गया.

उसके बाद वहा रखे ईंट के ढेर में जा टकराया. जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह से चूर हो गई. घटना की सूचना पा कर मौके पर पुलिस पहुँची और चालक सुमंत कुमार ठाकुर को हिरासत में ले ली. पुलिस ने बताया चालक ग्राम गौरा थाना विदिया जिला भोजपुर का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया की चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. इस कारण घटना घटी. गाड़ी पेपर का रोल लेकर गोरखपुर से कलकत्ता का लिलुआ जा रहा था.

Web Title : TWO TEMPO HIT BY TRUCK BADLY BROKEN