BCCL : आउटसोसिर्सिंग ई-ऑक्शन में रिवर्स ऑक्शन लागू

धनबाद : कोलइंडिया के आउटसोर्सिंग ई-ऑक्शन निविदा में रिवर्स ऑक्शन लागू हो गया है.

रिवर्स ऑक्शन लागू होने से जहां बीसीसीएल को अरबों रुपए के फायदा होगा, वहीं अब माफिया, रंगदार आदि पर नकेल लग जाएगी.

बीसीसीएल में इसकी शुरुआत लोदना क्षेत्र के मेगा प्रोजेक्ट से होगी. निविदा निर्धारित करने के लिए शीवन कंपनी को जिम्मेवारी प्रबंधन की ओर से सौंपी गयी है.

इस संबंध में कोयला भवन के सीएमसी विभाग के महाप्रबंधक एसके दास ने पुष्टि की है.

कहा है कि रिवर्स ऑक्शन लागू हो गया है. कार्यवाई भी शुरू हो गयी है.

 

सबसे कम और अंतिम बिडिंग करने वाले को मिलेगा आउटसोर्सिंग

प्रावधानके अनुसार कागजातों के जांचोपरांत जो कंपनी सारी अहर्ताओं को पूरा करेगा वैसे कंपनियों को पार्ट टू में प्राइस बीट में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

तिथि निर्धारित होगी. 48 घंटे का समय मिलेगा.

उक्त अवधी में नेट के जरिये कंपनी रेट का बिडिंग करेंगे. अंतिम बोली सभी को दिखायी पड़ेगा.

सबसे कम और अंतिम बोली लगाने वाले कंपनी को आउटसोर्सिंग का कार्य मिल जाएगा.

वहीं निविदा निर्धारित करने के लिए शीवन कंपनी को जिम्मेवारी प्रबंधन की ओर से सौंपी गई है.

 

लोदना क्षेत्र से लागू होगी योजना

लोदना क्षेत्र में मेगा प्रोजेक्ट की निविदा पिछले 16 अप्रैल को डाला गया था. जो मेगा पैच डी जयरामपुर कोलियरी के नाम से जाना जाएगा.

बीसीसीएल का सबसे बड़ा दूसरा प्रोजेक्ट होने की बात कही जा रही है.

निविदा में छह कंपनियों ने भाग लिया है. जिसमें इंटरनेशनल कॉमर्स प्रा. लि. बंगाल, बीजीआर प्रा. लि. हैदराबाद, अंबे माइनिंग प्रा. लि. कोलकाता, महालक्ष्मी प्रा. लि. गुजरात, धनसार इंजीनियरिंग धनबाद एक अन्य कंपनी भाग लिया था.

24 अप्रैल को निविदा खूल गयी है. कागजातों की स्कूटनी हो रही है.

निविदा डाले जाने के दो दिनों के अंदर नियमानुसार संबंधित कंपनियों ने हार्ड पेपर जमा कर दिया है. वहीं इसके लागे होने से अब माफियाओं, रंगदारों आदि पर नकेल लग जाएगी.

Web Title : REVERSE AUCTION IN OUTSOURCING E AUCTION