बीएसएनएलकर्मी से लुटकांड का उदभेद्न, तीन गिरफ्तार

बरवाअड्डा : 24 फरवरी की मध्य रात्री में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कांड्रा स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में मैकेनिक रामनंदन मिस्त्री के साथ चार अपराधियों द्वारा मारपीट कर एक्सचेंज से 33 बैटरी लुटपाट की घटना को बरवाअड्डा पुलिस ने उदभेद्न करने में सफलता हासिल की.

पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए दो बैटरी और एक टेम्पु भी बरामद किए हैं.

रविवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर गोविंदपुर डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने बताया कि बुधवार को कांड्रा स्थित बीएसएनएल टॉवर परिसर से चुराई गई 33 बैटरी के मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने
गुप्त सूचना के आधार पर भूली थाना क्षेत्र के पांडरपाला में छापेमारी कर मो. जावेद, मो. शहीद एवं संजर आलम को गिरफ्तार किया गया.

इसके पास से फिलहाल दो बैटरी एवं घटना के प्रयुक्त जेएच 10 ऐएस 8631 टेम्पु व बैटरी को जोड़ने वाले अन्य पार्ट्स को जप्त किया गया है. इस कांड में संलिप्त एक और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Web Title : ROBBERY FROM BSNL EMPLOYEE ERUPTION OF ROBBERY CASETHREE ARRESTED