ग्रामीण विकास मंत्री ने किया प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्घाटन

धनबाद : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने शनिवार को न्यू टाउन हॉल में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.

समारोह में सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक फूलचंद मण्डल, राज सिन्हा, उपायुक्त कृपानंद झा, एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, बैंक ऑफ इण्डिया के महाप्रबंधक एसआर मीणा, आंचलिक प्रबंधक एके सिन्हा सहित बैंक के अन्य अधिकारी व आम लोग मौजूद थे.

योजना के बारे में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस योजना को राज्य के आम लोगों तक पहुंचाया जाना जरूरी है, जिससे लोग बैंकों में अपना व अपने परिवार का खाता खुलवा कर इसका लाभ उठा सके.

उपायुक्त कृपानन्द झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह योजना शुरू कर क्रांतिकारी कदम उठाया है.

इस योजना का सही तरीके से प्रचार—प्रसार होने पर समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों को मिलेगा.

सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह तीनों महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबों को आर्थिक—सामाजिक मदद पहुंचाने की संकल्पना की थी.

मोदी ने पंडित दीनदयाल के सोच को इस योजना का डिजाइन कर पूरा किया.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योजना को लागू कर गरीबों का सम्मान किया है.

यह गरीबों से जुड़ी योजनाएं हैं. प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे को पूरा किया है.

महाप्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में साल का 12 रुपए प्रीमियम देय होगा.

18 से 70 वर्ष आयु का कोई भी बैंक खाता धारक इसका लाभ उठा सकेंगे.

दुर्घटना होने पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलेगा.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में वार्षिक प्रिमियम 330 रुपए देय है.

18 से 50 वर्ष की आयु वाले इसका लाभ ले सकते हैं.

इसमें मृत्यु होने पर नोमिनी को 2 लाख रुपए मिलेंगे.

अटल पेंशन योजना के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक है.

42 से 240 रुपए प्रीमियम पर 60 वर्ष की उम्र के बाद पॉलिसी धारक को एक हजार से पांच हजार रूपये तक की एक निश्चित रकम पेंशन के रूप में प्राप्त होगी.

योजना की अवधि प्रतयेक वर्ष 31 मई से 30 जून तक होगी.

इस योजना को आधार कार्ड से भी जोड़ा गया है.

बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन योजनाओं का उद्घाटन कोलकाता में किया.

झारखण्ड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने रांची में तथा झारखण्ड के मंत्रियों ने जिले में जाकर इस योजना का उद्घाटन किया.

 मोदी ने कहा कि बंगाल परिवर्तन की भूमि है.

बंगाल से जो शुरू होता है वह आगे बढ़ता है.

बाल कृष्ण गोखले ने कहा था कि बंगाल जो आज सोचता है, कल वही बात सारा देश सोचता है.

विकास योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचे बिना योजना अधूरा ही रहेगा.

सरकार और अर्थव्यवस्था गरीबों के लिए है. गरीबों को सहारा नहीं शक्ति चाहिए.

देश में आर्थिक क्रांति औद्यौगिक घराने नहीं लाते, छोटे—छोटे उद्यमी व रोजगार करने वाले देश की अर्थव्यवस्था को चलाते हैं.

तीनों योजना गरीबों के लिए सुरक्षा का कवच है.

Web Title : RURLAL DEVELOPMENT MINISTER LAUNCHES PMS SOCIAL SECURITY PLAN