एसएसएलएनटी कॉलेज में प्राचार्य नहीं आने से छात्राएं परेशान

धनबाद : एसएसएलएनटी कॉलेज में दाखिला लेने वाली छात्राओं के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.25 जुलाई नामांकन का अंतिम दिन है, अब भी दर्जनों ऐसी छात्राएं है जिनका नामांकन रूका पड़ा है.इस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डीके वर्मा हैं. छात्राओं का आरोप है कि वे कॉलेज आते ही नहीं.

छात्राएं उनके इंतजार में घंटों बैठी रहती है.हिन्दी आॅनर्स में नामांकन लेने आयी एक छात्रा ने बताया कि 60 प्रतिशत तक अंक लाने वाली छात्राओं को अंक पत्र जमा करने के लिए कहा जाता है.अब तक दो बार अंक पत्र जमा कर चुकी हूं, इसके बाद भी नामांकन नहीं हो पाया है.

नामांकन काउंटर पर पूछने से कह दिया जाता है कि आपका अंक पत्र जमा नहीं है.नामांकन की अंतिम तिथि निकट आते देख असमंजस में हूं.

नामांकन में कॉलेज कर्मियों के इस मनमाने की शिकायत कॉलेज प्राचार्य से करना चाहती हूं लेकिन उनके नहीं आने से शिकायत नहीं कर पा रही हूं.

 

Web Title : SSLNT STUDENTS FACE TROUBLE NOT COME TO PRINCIPAL