ईद के मौके पर समाधान ने बेची लच्छा, सवई, इत्तर एवं टॉफ़ीयां

धनबाद : समाधान संस्था ने आज देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप जरूरतमंद गरीब बच्चों के शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ईद के मौके पर लच्छा, सवई, इत्तर एवं टॉफ़ी बेची. कार्यक्रम का उद्घाटन मो. मुख्ताब ने फीता काटकर किया, साथ ही लच्छा और सवई खरीदकर संस्था के लोगों को उत्साहित किया.

इन सामग्रियों को बहुत ही उत्साह और आनंद के साथ ख़रीदा. कुछ लोगों ने तो सहयोग राशी भी प्रदान की. इस आयोजन में समाधान के छात्र एवं वोलेंटीयर्स शामिल हुए. इनमे संस्था के मेधावी बच्चे एवं वोलेंटीयर्स ने भरपूर सहयोग दिया. मुनाफे के रूप में जो भी राशी आएगी उसे गरीब बच्चों के लिए पठन- पठान की सामग्री जरूरतमंद बच्चों को दी जाएगी. और समाधान के स्कूल में दाखिला भी हो पायेगी.

इस कार्यक्रम के पश्चात् समाधान वोलेंटीयर्स एवं सदस्यों ने भिक्षाटन भी किया.

Web Title : SAMADHAN SOLD SAVAI PERFUME AND CHOCOLATES ON EID