रामदास अठवले के मंत्री बनने पर रिपब्लिकन पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी

धनबाद : मोदी सरकार में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठवले को मंत्री बनाये जाने की खुशी में धनबाद के पार्टी कार्यकत्र्ताओ में मंगलवार को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कार्यकत्र्ताओ ने रणधीर वर्मा चौक पर आतिबाजी कर एवं मिठाई बाटकर इस खुशी का इजहार किया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को मंत्री पद दिये जाने पर नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. इधर पार्टी के झारखण्ड प्रभारी चंदन शर्मा मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देने के लिए दिल्ली रवाना हो गये.

Web Title : RAMDAS ATHAVALE BECAME REPUBLICAN PARTYS NATIONAL PRESIDENT