संदीप मंडल ने 81.20 प्रतिशत लाकर रचा इतिहास

बरवाअड्डा : गांधी स्मारक उच्च विधालय यादवपुर के मैट्रिक के छात्र संदीप मंडल ने 81.20 प्रतिशत सफलता हासिल कर विधालय व गांव का मान बढ़ाया हैं.

वह कुलबेड़ा गांव निवासी पारा शिक्षक कृष्ण चन्द्र मंडल के पुत्र हैं.

संदीप ने गणित में 100 में 100 अंक लाकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतिहास रच डाला हैं.

इसके आलावे सामान्य विज्ञान में 91, अंग्रेजी में 76 हिंदी में 72 व सोशल स्टडी में 67 अंक लाया हैं.

 वही संदीप ने कहा की इंजिनियर्रिंग करने का इच्छा हैं. मेहनत यदि सही ढंग से की जाए तो सफलता जरुर मिलती हैं.

Web Title : SANDEEP MADE ​​HISTORY BY 81.20 PERCENT IN MATRIC