संथाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

राजगंज. शनिवार की देर रात राजगंज के बागदाहा पंचायत स्थित विनोद बिहारी उन्नयन केंद्र मैदान में संथाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने फीता काटकर किया.

इस दौरान संथाली यात्रा के कलाकारों द्वारा 51 किलो के फूलों का हार पहनाकर विधायक का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम के थीम में दिखाया गया की किस तरह प्यार की शुरुआत होने पर एक बुढ़िया भी जवान हो जाती है.

मुख्यतः इस नाट्य प्रस्तुति में उन शोषित गरीबों को दिखाया गया है जो जमींदारों के द्वारा शोषित तथा पीड़ित हुआ करते थे. संथाली यात्रा के निदेशक बी एन हांसदा, लेखक दादा बादोली, कलाकार प्रेम मारडी तथा माई पोरानी शामिल थे.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, पुत्र राहुल महतो, मनोज हांसदा, शिवनंदन हेम्ब्रम, नरेश महतो, डुबरु हेम्ब्रम, राजेंद्र हांसदा, दिलीप महतो, नारायण महतो, मंटू महतो, दिलीप रवानी इत्यादि शामिल थे.

 

Web Title : SANTHALI YATRA ORGANISED