जय गुरुदेव धर्म विकास द्वरा सत्संग का हुआ आयोजन

निरसा : जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था के तत्वावधान में रविवार को निरसा स्थित खड्किया धर्मशाला में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात ध्यान भजन के साथ प्रारंभ हुआ. भक्तों को संबोधित करते हुए उजैन से आए संत सुरेन्द्र सिंह ने कहा की, सभी जीवों पर दया करनी चाहिए. क्योकि सभी जीव परमपिता के संतान है. उन्होंने कहा की, गाय को सरकार राष्ट्रीय पशु घोषित करे.

गाय व गंगा इस देश की रग रग में बसी हुयी है. गाय ही एकमात्र ऐसा जीव है जिसका सर्वश्य समाज व मनुष्य के हीत के लिए अर्पित है. उन्होंने कहा की, आत्मा से परमात्मा के मिलन के लिए शाकाहारी भोजन जरुरी है. चरित्र के निर्माण से ही देश व समाज का सही निर्माण हो सकेगा. इसलिए चरित्र निर्माण जरुरी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरबहादुर सिंह, मुन्नी देवी, राधेश्याम पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, रंगबहादुर सिंह, अरबिंद गिरी, यज्ञवली तिवारी, रामकिशुन शर्मा सहित अन्य की भूमिका रही.

Web Title : SATSANG CONDUCTED BY JAI GURUDEV DHARM BIKASH