डी.ए.वी. स्कूल में आयोजन हुआ एकल एवं समूहगान प्रतियोगिता

धनबाद : कोयला नगर स्थित डी.ए.वी. स्कूल के कनिष्ठ विभाग में आज अंतरसदनीय एकल एवं समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में गायत्री मंत्र से हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में गायत्री मंत्र से हुई.

प्रतियोगिता मंच का संचालन श्रीमती पापिया चटर्जी कर रही थी. प्रतिभागी सदनों में नालंदा, तक्षशिला वल्लवीऔर विक्रमशिला थे. सभी सदनो ने अपने प्रतिभागियों के द्वरा एक से बड़कर एक एकल एवं समूहगान प्रस्तुत किए.

प्रतियोगिता के परिणाम में एकल गान में प्रथम नालंदा, द्वितीय विक्रमशिला एवं तृतीय संयुक्त रूप से वल्लवी तथा तक्षशिला को प्राप्त हुआ. ओवरऑल नालंदा विजेता एवं उपविजेता विक्रमशिला रहे. निर्णायक मंडली में श्रीमति वीणा श्रीवास्तव, दुर्गा चक्रवर्ती, आमित दस थे.

मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक झारखंड जोन डॉ. के सी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता मल्लिक, सी.पी. मिश्रा, सचिन कुमार का योगदान महत्वपूर्ण रहा.

Web Title : SOLO AND CHORUS COMPETITION HELD IN DAV SCHO