एसएसएलएनटी कॉलेज में सरस्वती पूजा की धूम

धनबाद : सरस्वती पूजा के अवसर पर धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पूजा की विशेष धूम रही. फिल्मी धूनो पर छात्राओ ने जमकर धमाल किया. सकैड़ो की संख्या में उपस्थित छात्राएं नाचते गाते इस पूजा का लुप्त उठाया.

 

छात्राओ ने बताया पुरे विधि विधान के साथ मां शारदे की पूजा की गई साथ ही हम सभी पर उनकी कृपा बनी रहे ऐसी कामना मां सरस्वती से की है. उन्होने कहा रविवार को हवण के साथ मां कि प्रतिमा विसर्जित कर दी जायेगी.

Web Title : SPLASH OF SARASWATI PUJA AT SSLNT COLLEGE