प्रोफ़ेसर कालोनी में मनाई गई सरस्वती पूजा, आकर्षण का केंद्र बना ढोलकपुर की कृति

धनबाद :  सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रोफ़ेसर कालोनी में यंग इंडियन क्लब के द्वारा छोटा भीम एनीमेशन सीरियल का ढोलकपुर बनाया गया. जो की विशेष आकर्षण का केंद्र बना. इस पंडाल को बनाने में युवा और बच्चों ने खुब मेहनत की. सरस्वती पूजा को सफल बनाने में रवि, पंकज,मुकेश, बिक्रम, प्रिंस, रितेश, आदि शामिल रहे.

Web Title : SARASWATI PUJA CELEBRATION AT PROFESSORS COLONY