स्पोर्टीग एकेडमी की स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : गोविन्दपुर के भितिया स्टेडियम में ओम साँई स्पोर्टीगं एकेडमी की ओर से ओम साँई स्पोर्टीग एकेडमी की प्रथम स्थापना दिवस पर एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कीया गया. प्रतियोगिता में कई प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने के लिऐ कई जगहो के टीम शामिल हुऐ.

समारोह में मुख्य अथिति के रूप में धनबाद के डीडीसी श्री गणेश कुमार एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी मो. सोहराब अंसारी शामिल हुऐ. साथ में भितिया की मुखिया सलमा बिबी, आरके सिन्हा, सहदेव प्रसाद, भवानी बंदोपाध्याय, हेमलाल महतो एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुऐ. इस ऐकेडमी के संस्थापक डॉ. विकास रमन हैं.

Web Title : SPORTS COMPETITION HELD ON SAI SPORTING ACADEMY FOUNDATION DAY