आधुनिक आधारभूत संरचना से लैस होगी स्टेट लाइब्रेरी

धनबाद : उपायुक्तदोड्डे ने शुक्रवार को स्टेट लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं को देखा. इसके साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों का भी जायजा लिया. इस दौरान लाइब्रेरी के कर्मचारियों ने उन्हें लाइब्रेरी में सुरक्षित रखी गई संविधान की मूल प्रति और धनबाद की स्थापना का गजट को देख काफी प्रभावित हुए.

इस दौरान शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें लाइब्रेरी में फंड के अभाव में किताबों में लग रहे दीमक और कर्मचारियों की कमी की जानकारी दी. इसके बाद उपायुक्त ने डीडीसी गणेश कुमार और एनईपी के निदेशक पीएन मिश्रा को लाइब्रेरी को राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने बताया कि स्टेट लाइब्रेरी धनबाद का एक मात्र लाइब्रेरी है. फंड का अभाव होने की स्थिति में जिला स्तर पर इसका विकास किया जाएगा. इस दौरान डीईओ डॉ माधुरी कुमारी, सतीश सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे.

Web Title : STATE LIBRARY WILL BE EQUIPPED WITH MODERN INFRASTRUCTURE