बिजली कर्मियो का हड़ताल नौवें दिन भी रहा जारी

धनबाद : झारखण्ड राज्य विधुत कर्मी संयुक्त मौर्चा का हड़ताल आज नोवे दिन भी जारी रहा. प्रबंधन की दमनात्मक नीति , मजदुर विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मी मोटर साइकिल जुलुस निकल कर पुरे शहर का  भर्मण किया.

शहर भर्मण के उपरांत जुलुस हीरापुर सब स्टेशन पहुचकर समाप्त हुआ. झारखण्ड राज्य बिजली कामगार यूनियन के महा मंत्री ने कहा कि पिछले 16 तारीख से कर्मी हड़ताल पर है मांगो की पूर्ति की बात तो दूर प्रबंधन वार्ता करना भी जरुरी नहीं समझ रही है.

यूनियन विधुत मंत्री से मांग करती है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर हड़ताल तोड़वाने की दिशा मे पहल करे. बताते चले की कर्मियों के सामूहिक हस्तानांतरण के खिलाफ संयुक्त मौर्चा के आह्वाहन पर कर्मियों को हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा.

 

Web Title : STRIKE OF POWER WORKERS CONTINUED FOR THE NINTH DAY

Post Tags:

power workers