दुष्कर्म के विरोध में छात्रों का कैंडल मार्च

धनबाद : केंद्रीय विधालय में छात्रा से बलात्कार के विरोध में आज धनबाद के विभिन्न स्कुलो के छात्रो ने कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया. छात्रो का कहना है की आये दिन इस तरह की घटना पुरे देश भर में हो रही है जो काफी शर्मनाक है.

बच्चियां और छात्राएं अपने घर में ही सुरक्षित नहीं रह पा रही है. इसलिए समाज को इस ओर पहल करने की जरुरत है. जहाँ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात कही जा रही वही इस तरह की घटना निंदनीय है. केंडल मार्च में धनबाद के केंद्रीय विद्यायल, डीएवी अलकुसा समेत कई स्कुलो के छात्र शामिल हुए.

Web Title : STUDENTS CANDLE MARCH IN AGAINST OF RAPE ISSUE