स्वच्छता के लिए छात्रों को किया गया जागरुक

धनबाद : इनर विह्ल क्लब ऑफ धनबाद ने आज विकास नगर स्थित वीणा बाल विकास विद्यालय के छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया. साथ ही छात्रों से गंदगी के दुष्प्रभाव और स्वच्छता के फायदे पर सवाल-जवाब किया.

इनर विह्ल क्लब की अध्यक्ष मिनाक्षी खेमका ने छात्रों से स्वयं स्वच्छ रहने और दूसरों को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की. कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर दुलेराय चावड़ा ने भी छात्रों को प्रोस्ताहित करते हुए कहा कि वे अपने घर, मुहल्ले से सफाई आरंभ करें. अपने मुहल्ले को आदर्श बनाने का प्रयास करें.

उन्होंने स्वच्छता एप को डाउनलोड करने के लिए बच्चों के बीच पत्र वितरित किया. कार्यक्रम में मिनाक्षी खेमका, प्रोजेक्ट चेयरमैन रिटा चावड़ा, तृप्ति जैन, नीता सिन्हा, ज्योति व्यास, ज्योति कनोड़िया, गुरुदीप सन्धु, इन्द्रजीत सन्धु, सोनु जैन, बबिता बर्नवाल, लता चावड़ा, स्कूल के प्राचार्य बिन्देश्वरी चौरसिया, राजकपूर सिंह उपस्थित थे.

Web Title : STUDENTS HAVE BEEN AWARE FOR HYGIENE