Missing : तोशीफ आलम उर्फ़ गोल्डन लापता, मामला दर्ज

धनबाद : धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र पुटकी दस नम्बर में 13 साल का तोशीफ आलम उर्फ़ गोल्डन आपने घर से पिछले चार दिनों से लापता हैं. गोल्डन की माँ आसमा खातुन का कहना हैं की पिछले चार दिनों पहले आपने  घर के आँगन में खेल रहा था अचानक घर से निकला और फिर
घर नही लौटा.  काफी इधर उधर खोज की लेकिन अभी तक नही मिला है. थाने में जाकर लिखित शिकायत किया लेकिन अभी तक पुलिस  कुछ भी नही कर रहे है.

Web Title : TAUSHIF ALAM ALIAS GOLDEN MISSING,FIR