दरोगा के घर 10 लाख की चोरी

मैथन (धनबाद) : मैथन ओपी क्षेत्र में चोर रात के अंधेरे के बजाय अब दिनदहाड़े भी बंद आवासों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को करीब 11 बजे दिन में धोबीघाट न्यू कॉलोनी निवासी पुलिस अवर निरीक्षक बैजनाथ भगत के बंद आवास का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपया नकद सहित 10 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए गए.

दारोगा गोड्डा जिले में पदस्थापित हैं. दारोगा की पत्नी अनीता प्रतिमा कुजूर डिनोबिली स्कूल की शिक्षिका हैं. मैथन धोबीघाट न्यू कालोनी स्थित राजेश टुडू के घर के ऊपरे तल्ले में पुलिस अवसर निरीक्षक बैजनाथ भगत व उनकी पत्नी अनिता प्रतिमा कुजूर भाड़े पर रह रहे हैं.

बैजनाथ भगत सोमवार को छुट्टी खत्म होने के बाद गोड्डा ड्यूटी पर चले गए. पत्नी मंगलवार सुबह दस बजे घर में ताला बंद कर मुगमा डिनोबिली स्कूल चली गईं. घर की मालकिन करीब 12 बजे वापस पहुंची तो नीचे तल्ले से ऊपर तल्ले तक के सभी दरवाजे टूटे मिले. उनके घर में रखी आलमारी भी टूटी थी. तुरंत शिक्षिका अनीता प्रतिमा कुजूर को सूचना दी गयी.

दारोगा की पत्नी घर पहुंची तो देखा कि सारे गहने चोरी हो गए हैं. चोरी गये सामानों में 10 जोड़ी सोने की कान की बाली, पांच सोने की चेन, दो जोड़ी सोने के बाले, आठ पीस सोने की अंगूठियां, पांच मंगल सूत्र, 10 जोड़ी चांदी की पायल सहित अन्य कीमती आभूषण शामिल थे.

मैथन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को काफी खंगाला है और कहा है की चोरों का सुराग मिला है, जल्द खुलासा कर लिया जाएगा.

Web Title : THE HOME KEEPER 10 MILLION THEFT