कॉलेज के उम्मीदवारो को पढाया गया आदर्श आचार संहिता का पाठ

धनबाद : छात्र संघ चुनाव में खड़े पीके राय कॉलेज के उम्मीदवारो को रंगराजन कमिटी के सदस्यों के द्वारा आज आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान उन्हे कई तरह की जानकारी दी गयी साथ ही नियमो में फेर बदल के लिए उनका सुझाव भी लिया गया.

प्रत्याशियों को चुनाव से पूर्व अगाह कर दिया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्ंघन होने पर उनके विरूध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस चुनाव में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का पालन कराया जा रहा है.

प्रत्याशियों को अपने हाथो से लिखे जाने वाले हैंडबिल को मतदाताओ के बीच बाटने की इजाजत होगी जबकि उसे कॉलेज कैंपस में चिपकाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी एवं नियम संगत शांतिपूर्ण कराये जाने को लेकर कॉलेज प्रशासन कटिबद्ध है. 

Web Title : THE MODEL CODE OF CONDUCT LESSONS TAUGHT COLLEGE CANDIDATES