जेडीयू का रंधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना

धनबाद : धनबाद जिला जनता दल ,जेडीयू ने आज धनबाद रंधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया, इस मौके पर झारखण्ड के पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्तिथ थे, जेडीयू समर्थको ने इस मौके पर झारखण्ड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा की आश्चर्य होता है सरकार कहती है ना खाऊगा ना खाने दुँगा लेकिन आज झारखण्ड में गरीबी ,भष्टाचार चरम सीमा पर है जिसे देखने वाला कोई नही है .


उन्होंने कहा की हम लोग चाहते है की जिस उद्देश्य के साथ झारखण्ड बना है उसके लिए काम हो, उन्होंने कहा की उनकी मांग है शोषण मुक्त समाज बने और कानून का राज यहाँ स्थापित हो.

 

Web Title : THE ONE DAY DHARNA AT RANDHIR VERMA SQUARE JD