प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में कराई गई शादी ...

बरवाअड्डा : प्रेमी युगल का विवाह ग्रामीणों एवं स्थानीय समाज सेवियों की उपस्थिति में सोमवार को शिव मंदिर प्रागण में कराया गया.

आसनबनी पंचायत के पतिकडीह निवासी लालू कर्मकार का मिश्रीडीह निवासी खुशी कुमारी के साथ पिछले तीन महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

रविवार की शाम को दोनों घर से भाग गये. जिसकी जानकारी परिजनों को मिलने पर दोनों परिवार के बीच तनाव हो गया.

मामला बरवाअड्डा थाना तक गया इसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से विवाह कराने का निर्णय लिया गया.

बरवाअड्डा थाना के पीछे शिव मंदिर में दोनों के परिजनों मौजुदगी में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी करा दी गई.

मौके पर निर्मल मिश्रा, सुजीत चोधरी, रामदेव महतो एवं दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे.

Web Title : THE VILLAGERS MADE ​​THE LOVERS MARRY IN THE TEMPLE