बेख़ौफ़ अपराधी, कुसुंडा से 30 हजार की चोरी

भूली : इन दिनों धनबाद में बेख़ौफ़ अपराधीयों के हौसले बुलंद हो गए हैं. आये दिन ये बेख़ौफ़ अपराधी शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को अपना निशाना बना ही रहे थे. लेकिन अब ये अपराधी थाना ओपी क्षेत्रो के नाक के नीचे भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र से महज 600 मीटर पर अवस्थित सुशीला देवी के क्वार्टर में जहाँ अपराधियों ने घर की चार दीवारी फांद कर स्वर्णाभूषण ले उड़े.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र से सटे खास कुसुंडा खरीकाबाद न्यू कॉलनी क्वार्टर संख्या C 9 के रहने वाली सुशीला देवी एवं सभी परिवर घर के एक कमरे में सोए हुए थे. सुबह देखा की सामान बिखरे पड़े हैं. सूटकेस से कुछ महंगे कपड़े जेवरात पायल, मंगलसूत्र लगभग 30 हजार की सम्पती चोरी हो गयी है. वही इस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने स्थानीय गोन्दुडीह ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Web Title : THEFT 30 THOUSAND FROM KHRIKABAD NEW CALONY KUSUNDA