युवा छात्र जागरण मंच ने मनाया स्थापना दिवस

धनबाद : युवा छात्र जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर संगठन का 13वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर धनबाद के मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिन्होने युवाओं से प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़ने का आग्रह किया. वहीँ उन्हे इस योजना से होने वाले फायदे से भी अवगत कराया.

मेयर ने बताया कि स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एक व्यक्ति को जिस भी तकनीकी क्षेत्र में रूची है उसमे वे प्रशीक्षण ले सकते है जिसका खर्च सरकार उठायेगी और यह योजना निगम भी शुरू करने जा रही है. जिसके लिए सरकार द्वारा निगम को फण्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है और जल्द ही प्रशीक्षण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इधर युवा छात्र जागरण मंच के अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने मेयर के समक्ष छात्रों की समस्या भी रखी और उनसे समस्या का त्वरित निदान का आग्रह भी किया.

 

Web Title : YUVA CHATRA JAGRAN MANCH CELEBRATED FOUNDATION DAY