आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की तृतीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

धनबाद : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झारखण्ड प्रदेश धनबाद जिला कमिटी की तृतीय वार्षिक अधिवेशन न्यु टाउन हॉल में नगर अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. मौके पर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय महामंत्री अंजली पटेल, झारखण्ड प्रदेश की महामंत्री बासोमनी बाखला, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रभा देवी, प्रदेश संगठन मंत्री रामचन्द्र गोप उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरूवात भारतमाता एवं विश्वकर्मा भगवान की चित्र पर माल्यार्पण से हुआ. रामचन्द्र गोप ने कहा कि इस अधिवेशन से उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल एवं संथाल परगना के संगठन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. संघ के नेतृत्व में अनेको संघर्ष हुए और संघर्ष के दौरान काफी कुछ हासिल भी हुआ इसलिए संगठित रहे.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अंजली पटेल ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियो से अनेक तरह का काम लिया जाता है और बदले में उन्हे मामूली मानदेय दी जाती है वह भी समय पर नही मिलता है. उन्होने आंगनबाड़ी कर्मियो का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि कर्मियो को स्थायी किये जाने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है जरूरत पड़ी तो जोरदार आन्दोलन किया जायेगा.

सरकार में रहने के बाउजुद बीएमएस हर मोर्चे पर हमारे साथ खड़ी है. अधिवेशन में नई कमिटी गठित का गठन हुआ. पुष्पा देवी को बोकारो, गिरीडीह और कोडरमा तथा रूमा देवी को देवघर एवं जामताड़ा का जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई.

Web Title : THIRD ANNUAL SESSION HELD OF AANGANBARI KARMCHARI SANGH