केंदुआ के व्यवसायी को जेल से धमकी

धनबाद : केंदुआ के थोक सब्जी व्यवसायी सौरभ गुप्ता को बुधवार को उनके मोबाइल फोन पर धमकी दी गई. कॉलरों ने खुद को राजेश चौहान और गोलू रवानी बताते हुए कहा कि संजय खटिक को बार-बार भेजने के बाद भी तुम उनसे जेल गेट पर नहीं मिल रहे हो. यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. गुप्ता ने केंदुआ चैंबर को मामले की जानकारी दी और फिर केंदुआडीह थाने में भी लिखित शिकायत की है.

उन्होंने जिन युवकों पर धमकाने का आरोप लगाया है, वे धनबाद जेल में बंद हैं. गुप्ता ने कहा कि यह धमकी एक अनजान लड़के के दिए मोबाइल फोन पर दी गई.उस पर मोबाइल नंबर 8271990449 से कॉल आया था.सौरभ गुप्ता ने सीएम, डीजीपी और एसपी को पत्र लिख कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Web Title : THREATENING FROM JAIL TO KENDUA BUSSNESSMAN