एक रात में तीन घरों से दो लाख की संपत्ति चोरी

लोदना : झरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात अपराधियों ने तीन घरों से लगभग दो लाख रुपए की सम्पत्ति पर हाथ फेर दिया. माडा कॉलोनी निवासी माडा कर्मी ऊषा देवी व गणोश मिस्त्री तथा सूराटांड़ के रहने वाले टेंपो चालक राजीव लहरी के घर चोरी हुई.

ऊषा ने बताया कि मंगलवार की रात बहार गयी थी सुबह लौटी तो आवास का ताला टूटने की जानकारी मिली. आवास के दो ताले तोड़कर अटैची में मौजूद बीस हजार रुपये नकद, सोने की बाली, नाक की नथ, पायल समेत एक बोरी चावल व गैस चूल्हा और बर्तन कपड़े चोरी कर लिये.जो लगभग एक लाख की थी.

माडा कर्मी गणोश मिस्त्री ने बताया कि मंगलवार जामाडोबा वाटर प्लांट में काम करने गये थे सुबह घर आया तो  टीवी, गैस चूल्हा व बर्तन गायब थे. चोरी की तीसरी घटना सूराटांड़ में हुई.

टेंपो चालक राजीव लहरी ने बताया कि मंगलवार को सपरिवार बासोडीह गया था. बुधवार को लौटा तो देखा की कमरे का ताला टूटा था. घर में रखे शोकेस में दस हजार रुपये नकद, सोने की मांगटीका, अंगूठी, चेन व चांदी की पायल और बर्तन गायब थे. गणेश ने नकद समेत करीब 80 हजार की संपत्ति चोरी की शिकायत की है. 

Web Title : THREE HOUSES IN THE NIGHT TWO MILLION STOLEN PROPERTY