शहीद शशिकांत पाण्डेय के परिजन को मिला दस लाख का चेक

जामाडोबा : कश्मीर के पंपोर में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान व जियलगोरा निवासी शशिकांत पांडेय को झारखंड सरकार की ओर से बुधवार को दस लाख रुपये का चेक दिया गया.

सांसद पीएन सिंह ने चेक शहीद की बहन सिंधु कुमारी को सौंपा. इस दौरान सभी की आंखें छलक पड़ीं. शहीद शशिकांत पांडेय का श्रद्ध कार्यक्रम भी बुधवार को ही था. सांसद, विधायक एवं मेयर डीसी, एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

सांसद ने कहा कि सरकार के कार्यकाल को दो वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री का  गये हैं. सूबे के मुखिया का स्पष्ट निर्देश था कि आज ही परिजनों को चेक देना है वे शहीद शशिकांत की बहन की नौकरी के लिये राज्य सरकार से बात करेंगे

Web Title : SHASHI KANT PANDEYS RELATIVES HAD KILLED TEN LAKHS CHEK