टूटी पटरी पर दौड़ रही ट्रेनें

धनबाद : धनबाद गया रेलखंड पर तेतुलमारी स्टेशन के अप लाइन से हो कर गुजरने वाली हर ट्रेन प्रति दिन मौत का दौड़ लगाती है. इस ट्रैक पर प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनें जिसमें दो राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल है. इस टूटे हुए पटरी पर से होकर गुजरती है. वहीं रेल प्रशासन की घोर लापरवाही को देख लोगों के दिल दहल रहा है.

रेल प्रशासन की यह लापरवाही ऐसी है कि हज़ारों लोगों की जिंदगी हमेशा खतरे में बनी रहती है. लेकिन सूचना देने के बाद भी अब तक इस पटरी की मरम्मती नहीं की गई है. हलांकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दे दी है. इसके बावजूद अब तक इसकी मरम्मती नहीं की गई है.

बता दे कि ये रेल खंड हावड़ा और नई दिल्ली की मेन रुट लाईन हैं.  जिसपर राजधानी एवं दुरंतों सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का रोजाना आवागमन होता है. इधर रेल पटरियों के बीच लगे कई पेन्ड्रोल क्लिप जगह - जगह से गायब हैं और पीएसटी स्लीपर टूटी हुई हैं. जिससे कभी भी बड़ा रेल हादसा हो सकता है. घटना स्थल पर मौजूद रेल अधिकारी से बात करनी चाही तो वो कैमरा को देख कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Web Title : TRAINS ON BROKEN TRACK