ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर

थापरनगर : उपचुरिया गांव के बस्ताबाड़ी टोला में लगभग नौ माह बाद बिजली का ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. सोमवार को मुखिया अनिता गोराई ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ अनिता गोराई का स्वागत किया. उक्त अवसर पर अनिता गोराई ने कहा की, बस्ताबाड़ी टोला का 20 के.भी.ए का ट्रांसफार्मर 3 जनवरी से ख़राब पड़ा था.

लगभग नौ माह से ग्रामीणवासी बिजली के लिए परेशान थे. ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व इसकी जानकारी दी. मैने अपने प्रयास से 20 के स्थान पर 25 के.भी.ए का ट्रांसफार्मर गांव में लगवाया. साथ ही साथ तीन पोल व जर्जर तार को भी बदलवाया. ग्रामीण यहाँ के जनप्रतिनिधि के पास भी गए थे.

परन्तु उन्होंने कुछ भी नहीं किया. ग्रामीणों के सुख दुःख में साथ रहने का वादा करने वाले नेताओ की असली चरित्र जनता पहचानने लगी है तथा समय आने पर इसका जबाब देगी. मौके पर अजय सिंह, वर्षा किस्कू, बैद्नाथ हेम्ब्रम, असित मरांडी, दक्षिण सौरेन, शिवलाल सोरेन, रामेश्वर मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.

Web Title : TRANSFORMER SEEMINGLY HAPPY VILLAGERS