Topchachi Murder Case : यह प्यार नहीं था!

धनबाद : इस तरह प्यार में कोई षड़यंत्र कर हत्याएं नहीं करता. एक बेकसूर लड़की की यकीन का तीन लोगों ने मिलकर बेरहमी से कतल कर दिया.

असल हत्यारा वही था, जिसके प्यार में बंधकर रात के बारह बजे दौड़ी खेत में चली आयी थी.

लेकिन, वह उसे प्यार करनेवाला नहीं था. वहां उसकी कतल के लिए तीन लोगों के साथ आया था.

एक ने उसे पकड़ा. अरसद ने सामने से उसपर चाकू से वार किए. वह जल्लाद था.

दो और लोग आए थे वह इंतकाम की आग यकीन के खून से बुझाने में मददगार थे. पता नहीं ऐसे लोगों को कहां जगह मिलेगी.

बहरहाल, तोपचांची के चितरपुर गांव की किरण कुमारी की हत्या का राज खुला है तो रौंगटे खड़ी कर देनेवाली स्टोरी है. .

 

हत्यारे अरसद का पुलिस के सामने बयान का अहम हिस्सा

मैंने उसके पेट में चाकू घोंपा. वह पलट कर भागने लगी तब मैंने उसकी पीठ और गले पर वार किया.


अरसद छह साल से किरण के संपर्क में आने का दावा करता है. यह हत्या एक बड़े षड़यंत्र का हिस्सा है. पता नहीं पुलिस इसके तह तक पहुंच पाएगी कि नहीं.

धनबाद और आसपास के हिस्से से ह्यूमन टै्रफेक्रिग काफी तेजी से हो रही है. लड़कियों को तरह-तरह का प्रलोभन देकर फंसाया जाता है.

कमजोर आय वर्ग के परिवार की युवतियों को इसका शिकार बनाया जाता है. वे चमकदार गाडि़यों से आते हैं. उनका ड्रेस स्टाइल अलग है. सब कुछ भड़कदार.

खर्च करने में ऐसों के सामने शहंशाह मात खा जाएं.

ऐसे बहुत से मामले पुलिस के सामने आए. नेटवर्क के कुछ लोग गाहे-बगाहे पकड़े गए.

अभी झामुमो नेत्री अंजू सरकार के घर से एक डायरी मिली है. बताते हैं कि इसमें हयूमैन ट्रैफिकिंग के लंबे-चैड़े जाल का पूरा ब्योरा है.

बताते हैं कि किसी ने इसे गायब कर दिया है. भरोसे का सूत्र बताता है कि उपर के कहने से काम हुआ है.

मतलब यह कि एक साजिशन हत्या को प्रेम कहना कहीं से जायज नहीं.

यह तो एक बड़े इंन्वेस्टमैंट का कबाड़ा पिट जाना था. इस मामले का अंत चैंकानेवाला होगा. बशर्ते जांच कामयाब हो.

इस मामले से इलाके में हत्या के पहले ही दिन से आक्रोश है. अभी भी छिटपुट मोमबत्ती जुलूस निकल रहा है.

लोगों ने दस घंटे जीटी रोड जाम कर दिए. लोग मामले को प्यार की परिणति मानने को तैयार नहीं.

यह किसी की मजबूरियों की ब्लैकमेलिंग के सिवा कुछ नहीं हो सकता. और ब्लैकमेलिंग के पीछे एक लंबा-चैड़ा फैला हुआ धंधा है.

 

ताकि याद रहे

इसी तोपचांची में बीते हफ्ते पुलिस ने पिकनिक की थी. यह न्यू इयर्स डे पे सैलानियों के साथ पत्रकारों की पिटाई के जस्ट बाद हुई थी.

इसमें अच्छे काम करनेवाले पुलिसकर्मियों को मैडल बांटे गए.

प्रशासन, रेल से लेकर पत्रकारों तक की खिदमत में पुलिस हाजिर थी. यूं कि सब बोलिए पुलिस अच्छा काम कर रही है. बहुत अच्छा....

 

अब तक तीन की गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी मुन्ना, चितरपुर गांव के ही जमशेद उर्फ डब्ल्यू और मुन्ना के नाना यासीन अंसारी को गिरफ्तार हो चुके हैं.

शोएब अब तक फरार हैण् अब कामता के दिनेश का नाम भी इस हत्याकांड में शामिल हो गया है.

Web Title : TWIST IN TOPCHACHI MURDER CASE AT DHANBAD