इतिहास रच गया सर्व धर्म सामूहिक विवाह

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह इतिहास रच गया.

सामूहिक विवाह समारोह धनबाद में पहले भी होते रहे हैं लेकिन इस शादी समारोह ने सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकता की मिसाल पेश की.

करीब 25 हजार लोगों की मौजूदगी में हिन्दू, मुस्लिम, सिख व इसाई धर्मावलम्बियों के 30 जोड़े की शादी करवायी गयी.

शादी के अलग—अलग 30 विवाह मंडप बनाए गए थे.

दुल्हा व दुल्हन को शादी के एक ही तरह के पोशाक पहनने के लिए दिए गए थे.

 
मिसाल बना शादी
सामूहिक विवाह पूरे देश में राष्ट्रीय मिसाल बना है.

धनबाद के बाहर भी इस शादी की चर्चा हो रही है.

भारत बहुधर्मी व बहुसांस्कृतिक राष्ट्र है.

इस तरह की शादी समारोह के आयोजन से भारत में राष्ट्रीय एकता को बल मिलेगा.


धार्मिक भावना मिट गयी थी
ग्राउंड में तत्काल धार्मिक भेदभाव खत्म हो गया था.

वहां पहले सभी भारतीय थे, उसके बाद हिन्दू, मुस्लिम, सिख व इसाई.

शादी दो आत्मा के मिलन होने के साथ ही आपसी भाईचारा व मेलमिलाप का जरिया भी है, वह इस शादी में दिखा.


30 जोड़े की हुई शादी
अलग—अलग धर्मावलम्बियों के 30 जोड़े की शादी संपन्न करायी गयी. सिख 2 जोड़ा, मुस्लिम 6, इसाई 2 व हिन्दू 20 जोड़े की शादी हुई.

दुल्हा—दुल्हन के परिजन समारोह में आए थे.

आयोजको ने वर व वधू पक्ष के लिए भोजन का इंतजाम किया था.

एसोसिएशन ने वर—व वधू को

विदाई में 1 आलमीरा, बिछावन, श्रृंगार सामग्री, पलंग, घड़ी,कपड़े, पांच हजार नकद, जेवरात आदि सामान दिए.


वेद मंत्र व कुरान की आयतें गूंजा
 वेद मंत्र, कुरान की आयतें, गुरूवाणी का शबद, बाइबल का स्टेंजा एक जगह गूंजा. आयोजकों ने पंडित, काजी, फादर व

सिख धर्म गुरू की व्यवस्था की थी.

अपने—अपने धार्मिक् रीति—रिवाज से शादी संपन्न करायी गयी.

रो उठी मां
शादी के बाद बेटी की विदाई देते समय माता—पिता व अन्य परिजनों के आंख आंसू से छलछला गए.

शादी के समय वर—वधू पक्ष ने शादी—विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले लोकगीत भी गाए.


जोड़े ने की जयमाला
समारोह में एक ही मंच पर सभी जोड़े का जयमाला कराया गया.

वहां मौजूद करीब 25 हजार लोगों ने सामूहिक पुष्प वर्षा कर वर—वधू को

आर्शीर्वाद दिए व सुखमय जीवन की कामना की.


क्या कहा पंडित व काजी ने
पंडित ने कहा​ कि इस शादी ने एकता व आपसी भाईचारा का संदेश दिया है.

काजी ने कहा कि यह विवाह समारोह हम भारतीयों को एक होने का संदेश दे रहा है.

हम सभी के राष्ट्रीय व सामाजिक जीवन को इस तरह का शादी समारोह मजबूती देगा.

इसाई फादर ने कहा कि धर्म विभेद को इस विवाह समारोह ने दूर कर दिया है.

हम भारतीयों के जीवन में यह विलक्षण अवसर है.


मनोरंजन की थी व्यवस्था
सभा स्थल पर मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था आयोजकों ने की थी.

आकेस्ट्रा, गीत—संगीत, नृत्य से लोगों को मनोरंजन किया गया.


शादी से खुश वर—वधू
शादी से वर—वधू व परिजन खुश दिखे.

बिहार शरीफ के वर नन्दन पांडे की शादी धनबाद फुस बंगला निवासी अनिता से हुई.

दोनों ने कहा कि इस शादी ने दो जोड़े में आत्मीय मिलन तो कराया ही है साथ ही राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारा को और मजबूत किया है.

वर के पिता विनय पांडेय ने कहा कि हर्षोल्लास के माहौल में बेटा का शादी कराकर काफी खुश हूं.

भारत की विविधता पूर्ण संस्कृति का बोध इस शादी समारोह ने करा दिया.


सहयोग से आयोजन
दानदाताओं के सहयोग से विवाह समारोह का आयेाजन किया गया.

पुष्पांजलि पूजन सामग्री नामक एक दूकान ने पूजन सामग्रियों की व्यवस्था की थी.

धनबाद निवासी सुमित्रा गुप्ता ने 30 जोड़ी साड़ियां दान में दी थी.

शक्ति मंदिर, पतंजलि योग समिति, गुरूद्वारा कमेटी, मस्जिद कमेटी, गिरजाघर कमेटी,

धनबाद के सभी चेम्बर, निजी दानदाताओं ने सहयोग किया था.

निरसा विधायक अरूप चटर्जी का इसमें खास सहयोग रहा.


सांसद व विधायक पहुंचे
समारोह स्थल पर सांसद पीएन सिंह, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मंत्री रीता वर्मा सहित शहर के अन्य गणमान्य

लोग पहुंचे थे.

Web Title : DHANBAD SAW THE HISTORICAL MASS MARRIAGE