शक्ति मंदिर में चोरी करती पकड़ी गयी दो युवतियां

धनबाद : अपराध की दुनिया में केवल पुरूष अपराधी ही सक्रिय भूमिका में नही हैं बल्कि महिला अपराधीयों का भी बोलबाला है ताजा तस्वीर धनबाद के बहुचर्चित शक्ति मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखने को मिला ,जिसमे दो लड़कियां महिला श्रद्धालुओ के पर्स से मोबाईल चोरी
करते रंगे हाथो पकड़ी गई. जिसके बाद मंदिर कमिटि ने पुलिस को बुलाकर दोनो आरोपी युवतियों को उनके हवाले कर दिया.

शक्ति मंदिर धनबाद शहर के बहुचर्चित मंदिरों में से एक मानी जाती है. आज शनिवार का दिन होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओ की काफी भीड़ जुट गई जिसका फायदा उठाते हुए पकड़ी गई दोनो युवतियां मंदिर में दाखिल हुई और फीर पुजा अर्चना के बहाने महिला श्रद्धालुओ के पर्स पर निगाहे टिकाते हुए थोड़ी ही देर में एक महिला के पर्स से दो मोबाईल चोरी कर वहां से भाग निकली.

परन्तु मंदिर प्रशासन की नजर से बच नही सकी. सीसीटीवी कैमरे में दोनो की चोरी पकड़ी गई और फीर दोनो को धर दबोचा गया. पुलिस मौके पर पहुचंकर दोनो को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

इधर मंदिर कमिटि के सचिव अरूण भण्डारी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की समानों की चोरी आये दिन होती रहती है. जोकि मंदिर कमिटि के लिए चुनौती के रूप में है. आज सौभग्य से सीसीटीवी की निगरानी में दो युवतियां चोरी करते रंगे हाथो पकड़ी गई. उन्होने बताया कि चोरी
गये मोबाईल धारक का पता लगा लिया गया है.

हालांकि मोबाईल युवतियों के पास से बरामद नही हुआ पर उसी मोबाईल के हेडफोन बरामद हुए है बाकी चिजों का पुलिस पता लगा रही है. बहरहाल, अपराधियो का आतंक अब इस कदर बढ गया है कि धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बनाने से बाज नही आ रहे. पुलिस को भी ऐसी घटनाओं को एक बड़ी चुनौती के रूप मे लेने की जरूरत  है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित माहौल में भगवान का दर्शन कर सके.

Web Title : TWO GIRLS CAUGHT WITH STEALING MOBILE IN SHAKTI TEMPLE