पत्रकार हत्याकांड में दो गिरफ्तार

चतरा में ताजा टीवी के दिगंबत पत्रकार इन्द्रदेव यादव उर्फ़ अखिलेश प्रताप सिंह हत्याकाण्ड मामले में चतरा पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पत्रकार हत्याकाण्ड मे दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी की है. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हत्या की घटना को अन्जाम देने मे सिमरिया के भाजपा विधायक गणेश गंझु का करीबी समर्थक बीरबल साव शामिल है. हत्या काण्ड में गिरफ्तार आरोपी बिरबल साव मयूरहण्ड प्रखण्ड का रहने वाला है और दूसरा आरोपी झमन कुमार साव लावालौंग का रहने वाला है.

Web Title : TWO ARRESTED IN JOURNALIST MURDER CASE