भाजपा भूली मंडल कार्यसमिति की बैठक

भूली : एमपीआई हॉल मे सोमवार को भाजपा भूली मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद पशुपतिनाथ सिंह जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह एवं जिला महामंत्री संजय झा मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्यय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यापर्ण एवं द्विप प्रज्जलित कर किया गया.

बैठक मे मुख्य अतिथि सांसद ने भूली मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि भूलीवासियों की सभी समस्याओं का हल करे जिससे लोगो मे भाजपा के प्र्रति विष्वास जगे और संगठन को मजबूती मिले. उन्होने ने कहा कि पहले भी सरकार थी और अब भी है. लेकिन भूलीवासियो अपने आपको पहले असुरक्षित महसूस करते थे और अब सुरक्षित महसूस कर रहे है.

वही जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भूली मंडल के सदस्य लोगो के बीच जाकर केंद्र राज्य सरकार के सभी योजनाओ को लेकर जाये और योजनाओ का लाभ दिलाये. कार्यक्रम के उपरांत सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पंचवटी नगर महेष चौधरी के दुकान से आरपीएस स्कुल तक बने पीसीसी सड़क का उदघाटन नारियल फोड कर किया.   

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा, संचालन बबलू सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज गुप्ता ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसुन्य, भायूमो जिलाध्यक्ष अमलेष सिंह, जिला परिशद सदस्य प्रतिनिधि देवाशीष पाल, कार्य समिति सदस्य सतेंद्र ओझा, श्रीनिवास सिंह, रजनीश तिवारी, सुमन सिंह, महेश सिंह, पंकज सिंह, मनमोहन सिंह, त्रिवेणी यादव, सखीचंद्र महतो, ष्याम षर्मा, बिनोद सिंह, सुरज पासवान, कृश्णा झा, सतेंद्र सिन्हा, विश्णु महेष, नरेश पंडित, बलराम सिंह, ओम प्रकाष झा, इंद्रकांत झा आदि मौजूद थे.

Web Title : MEETING HELD OF BHULI BJP WORKING COMMITTEE