सूरज सिंह के दो हार्डकोर शूटर गिरफ्तार, 9 एम.एम. की पिस्टल बरामद

धनबाद : आउटसोर्सिंग कंपनियों के लिए आतंक बने सूरज सिंह के दो हार्डकोर शूटर को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक बड़ी घटना को होने से रोका है.शूटरों के पास से पुलिस ने एक 9 एम.एम. की सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल तथा दो जिंदा गोली भी बरामद की है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एक शूटर, जो सूरज का दाहिना हाथ माना जाता है, हाल ही में जेल से छुटा है.

पूर्व में उसने एक आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक को मारने की कोशिश भी की थी. शूटर इतना खतरनाक है कि पैसों के लिए अपने पिता की भी हत्या कर सकता है.इस संबंध में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि पुलिस को भनक लगी थी कि सूरज सिंह के दो हार्डकोर शूटर कोयलांचल में फिर से किसी आउटसोर्सिंग कंपनी को टार्गेट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.

सूचना मिलने पर एसएसपी चौकस हो गए. उनके निर्देश पर जिले के विभिन्न चेक पाइंट पर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई थी.शूटरों को दबोचने के लिए सिटी एसपी अंशुमन कुमार तथा डीएसपी (विधि व्यवस्था) डी.एन. बंका ने कड़ी मेहनत कर घटना से पूर्व ही दोनों शूटरों को दबोच लिया.

साथ ही एसएसपी ने भूली ओपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, तकनिकी शाखा के राधा कुमार तथा एस.ओ.जी. के निर्मल कांत की एक स्पेशल टीम गठित की. स्पेशल टीम ने आज दोपहर 12 बजे भूली ओपी अंतर्गत विनोद बिहारी महतो चौक के पास सूरज के शूटर मनिष गुप्ता उर्फ मंगला (शिव मुहल्ला, कतरास) तथा उसके सहयोगी रवि कुमार राय (वेस्ट मोदिडीह कोलियरी, तेतुलमारी) को धर दबोचा.

मंगला उक्त स्थान पर किसी घटना को अंजाम देने की नियत से अपने साथियों को एकत्रित करने के लिए आया था.एसएसपी ने बताया कि मंगला के पास से पुलिस ने एक 9 एम.एम. की पिस्टल तथा 2 जिंदा गोली बरामद की. मनिष जिले में सूरज के लिए हाथियार तथा गोली सप्लाई भी करता था. साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनियों से रंगदारी वसूलने में उसकी अहम भूमिका होती थी.

वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि 30 नवंबर 2015 को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर के.एन. झा पर हुई गोलीबारी की घटना का मुख्य आरोपी है. मंगला ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि बैंक मोड़ में के.एन. झा पर उसने इसी 9 एम.एम. की पिस्टल से गोली चलाई थी.

वहीं दूसरा आपराधी रवि जोगता थाना क्षेत्र में राणा सिंह के उपर गोली-बारी करने तथा तेतुलमारी में हुई बमबाजी की घटना का प्रमुख आरोपी है. वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि मनिष उर्फ मंगला पर बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 1169/15 दिनांक 30.11.15, धारा 307, 34 भा.द.वि. तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है.

वहीं दूसरे अपराधी रवि के विरुद्ध जोगता थाना कांड संख्या 63/15 दि. 10.8.15, धारा 341, 347, 307, 427, 34 भा.द.वि. तथा 27 आर्म्स एक्ट एवं कतरास (तेतुलमारी) थाना कांड संख्या 291/15 दि. 20.9.15, धारा 447, 307, 427, 34 भा.द.वि. तथा 27 आर्म्स एक्ट एवं ¾ विस्फोटकपदार्थ अधिनियम दर्ज है.

एसएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है.इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.कहा कि पुलिस की निगाह अपराधियों की हर गतिविधी पर है.जल्दी ही सूरज के और भी गुर्गे सलाखों के पीछे होंगे.

7 लाख की इटालियन पिस्टल करता था इस्तेमाल

पुलिस द्वारा गिरफ्तार मनिष उर्फ मंगला घटना को अंजाम देने के लिए 7 लाख की इटालियन पिस्टल इस्तेमाल करता था.यह पिस्टल वजन में बहुत ही भारी है.इसमें मैगेजिन द्वारा गोली लोड की जाती है.इसमें 9 एम.एम. की गोली प्रयोग होती है.यह पिस्टल इतनी भरोसेमंद है कि मिसफायर होने की संभावना बहुत ही कम है. इसकी मारक क्षमता भी बहुत अधिक है.मंगला इसी पिस्टल का प्रयोग करता था.

Web Title : TWO HARDCORE SHOOTER ARRESTED RECOVERED 9MM. PISTOL