वारंटी राजेश गुप्ता मामले में सुनवाई की अगली तारीख मुर्कर्रर

धनबाद : वारंटी आरोपी राजेश गुप्ता को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में आरोपित भाजपा के बाघमारा विधायक ढुलू महतो के मामले में मंगलवार को सुनवाई नही हो सकी . कोर्ट ने सुनवाई के लिए 7 जुलाई

की तिथि मुर्कर्रर कर दी है .

मंगलवार को ढुलू महतो अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार की अदालत में सशरीर हाजिर हुए थे . बचाव पक्ष से ललन ओझा एवं राधेश्याम गोस्वामी ने पैरवी की . 12 मई 2013 को बरोरा थानेदार रामनारायण

चैधरी ने कतरास थाना क्षेत्र के वारंटी राजेश गुप्ता को उसके निचितपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था .

विधायक ढुलू महतो समर्थको के साथ गाड़ी से आये और उसे छुड़ा लिया था . बरोरा थानेदार ने कतरास थाना में कांड संख्या 120/13 दर्ज  कराया . अदालत ने 29 अप्रैल 14 को एुलू महतो , चुनचुन गुप्ता , राजेश गुप्ता व गंगा साव के खिलाफ आरोप गठित किया था .


Web Title : VARANTEE RAJESH GUPTA HEARING FIXED ON NEXT DATE